Latest News

रविवार, 26 अप्रैल 2020

जिला में कोरोना की दस्तक से प्रशासन हुआ अलर्ट

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट


जालौन। जनपद मुख्यालय पर कोरोना की दस्तक देने की खबर से नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल। तो वहीं स्थानीय प्रशासन हुआ हाई अलर्ट। लोगों को सोशल दूरी बनाये रखने की अपील। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र की जनता में भय व्याप्त। 
जनपद में कोई कोरोनावायरस न होने से नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र की जनता में यह भय नहीं था तथा स्थानीय प्रशासन की बार बार चेतावनी के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे इधर-उधर टहलते नजर आते थे लेकिन जैसे ही उरई मुख्यालय पर कोरोना के मरीज की पुष्टि हुई वैसे ही यह खबर जंगलों में आग की तरह नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फैल गयी। और लोगों में भय व्याप्त हो गया जिसके चलते रविवार के दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग एक दूसरे घरों में न जाने की सलाह देते नजर आये तो वहीं स्थानीय प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया। हर जगह चेकिंग अभियान चलाया गया और लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, कोतवाल सुनील यादव समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision