Latest News

रविवार, 26 अप्रैल 2020

राहत सामग्री के 50 पैकेट लेकर सिविल डिफेंस वार्डन ने किए वितरित

दिनाँक-26/04/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट

कानपुर। अगर मन में चाह है तो कोई भी राह कठिन नहीं होती इस बात को चरितार्थ कर रहे हैं नगर के दबौली क्षेत्र निवासी कान्ति शरण निगम जो कि जिला प्रशासन की सिविल डिफेंस टीम के कर्तव्य परायण वार्डन होने के साथ ही एक बेहद सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। अपनी दिनचर्या के शुरुआत के साथ ही वे प्रशासनिक आदेशों के अनुपालन के लिए जागरुकता प्रचार वाहन का संचालन करते हुए क्षेत्रीय दौरे पर निकल पड़ते हैं इसके साथ ही जो बेहद जरूरतमंद परिवार उनकी नजर में आता है उसकी जानकारी नोट कर उस परिवार तक पूरी जांच करने के बाद कि वाकई में वह जरूरत के लायक हैं तो उसकी सूखा राशन आदि से मदद करते हैं इनके इस कार्य से कई सामाजिक व्यक्ति भी प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता कर रहे हैं । कान्ति शरण निगम के विचारों से प्रेरित होकर भोजन बैंक कानपुर समिति द्वारा उन्हें 50 राशन किट उपलब्ध कराई गई जिसे इनके द्वारा दबौली, गुजैनी, अंबेडकर पुरम, मायापुरम, रविदास पुरम, बर्रा 8 कच्ची बस्ती, जूही पुलिया, राखी मंडी आदि स्थानों पर रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया गया। हमारे संवाददाता से बात करते हुए कान्ति शरण निगम ने बताया कि किसी की सेवा करने के लिए धन के अलावा तन और मन के सुंदर भाव की आवश्यकता होती है और इसके लिए ईश्वर हमेशा साथ देता है आज जिन परिवारों को 50 किट राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई उनके परिवारों के विषय में राजनीतिक पार्टियां इसलिए सहायता नहीं कर रही थी क्योंकि उन क्षेत्रों के रहने वाले कुछ कथित व्यक्ति उन जरूरतमंदों को अपनी-अपनी पार्टी से जुड़ा नहीं मानते थे इसलिए उनसे कन्नी काटते रहे जो कि बेहद शर्म की बात है ऐसे मौके पर अगर इंसान इंसान से राजनीति करने लगेगा तो मानवता इस दुनिया में कहां नजर आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision