पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
रेड जोन में आने पर दरोगा जी को डीएम ने फटकारा
उरई ।उरई शहर को रेड जॉन (हॉट स्पॉट) किये जाने डके बाद डीएम जालौन ने जनपद जालौन के थाने में तैनात दरोगा को लगाई कड़ी फटकार
क्योंकि दरोगाजी अपनी कार से रेड जॉन वाले क्षेत्र में घूम रहे थे
डॉ मन्नान अख्तर ने दरोगा को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि आप को जो भी वस्तु खरीदनी है अपने शहर से खरीदो
लॉक डॉउन का पालन करे घर पर रहे सुरक्षित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें