Latest News

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

गरीब लोगो को दी राहत सामग्री

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिका सिंह की रिपोर्ट

कोविद 19  कोरोना  महामारी के चलते देश के सभी राज्यों मे लॉक डाउन  की स्थिति चल रही है। इस महामारी ने मजदूर तबके के लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है इनमें खासकर लेबर अड्डों से  दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग  दूसरों  के घरों में झाड़ू पोछा करने वाली  महिला श्रमिक फेरी लगाकर सब्जी बेचने वाले लोग, पटरी दुकानदार, रिक्शा चालक,  तमाम ऐसे असंगठित क्षेत्र के श्रमिक शामिल हैं। जब से लॉक डाउन प्रक्रिया शुरुआत हुई है उस दिन से आज तक लोगों की कोई कमाई नहीं हो पाई  है ऐसे हालात में बहुत से परिवारों को भोजन जुटा पाना काफी मुश्किल हो रहा है। अपनी झुग्गी झोपड़ी में आस लगाए बैठे लोग सोच रहे हैं कि कब लाग डाउन से छुटकारा मिलेगा और हम फिर से अपने काम पर जा पाएंगे। क्योंकि लॉक डाउन प्रक्रिया जितना लंबी चलेगी उतनी ऐसे परिवारों की स्थिति और खराब होती जाएगी।
ऐसी स्थिति में  प्रदेश सरकार  ने कहा है कि प्रदेश में चाहे वह प्रवासी मजदूर हो या गरीब व्यक्ति हो कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा इसी सोच के साथ सरकार अलग-अलग स्थानों पर कम्युनिटी किचन चला रही है यह प्रदेश सरकार का एक सराहनीय कदम है। सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आकर बढ़ चढ़कर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं।
 इसी क्रम में विज्ञान फाउंडेशन के द्वारा धर्मपाल सत्यपाल लिमिटेड के सहयोग से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों तथा गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
आज दिनांक 27 अप्रैल 2020 को लखनऊ स्थित अलग-अलग बस्तियों में 468 परिवारों को 24 किलो का राशन  किट उपलब्ध कराया गया। राशन किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो दाल ,1 किलो सरसों का तेल ,1 किलो नमक, 2 डिटॉल साबुन तथा 1 मसाले का पैकेट शामिल था।
 इंदिरा नगर की झुग्गी बस्तियों में 150 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया गया मिश्रपुर के 30 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया गया। वहीं छोटा भरवारा में 68 परिवारों को  हुसडिया में 55 परिवारों को विनीत खंड में 45 परिवारों को पहाड़पुर में  18 परिवारों  के साथ -साथ बजरंग नगर में 100 परिवारों सहित कुल 468 परिवारों को राशन किट उपलब्ध करवाया गया। इस तरह से विज्ञान फाउंडेशन द्वारा  धर्मपाल सत्यपाल लिमिटेड के सहयोग से अभी तक 1430 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision