Latest News

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

नागरिक सुरक्षा कोर, कानपुर के सक्रिय वार्डन कर रहे हैं लोगो से अपील


दिनाँक-28/04/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट

देश मे कोरोंना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार व प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा की गई अपील को  आम जनमानस में सख्ती से पालन करने के निर्देशो के अनुपालन हेतु जिलाप्रशासन व कानपुर नगर के नागरिक सुरक्षा कोर के अति सक्रिय वार्डन के द्वारा माइक से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता प्रचार अभियान चलाया गया। जिसमें नगर के बर्रा 4, 6, 2, करही, विश्वबैंक, खाड़े पुर, नौबस्ता, सागरपुरी, बंबा, नवीन गल्ला मंडी, बर्रा बाईपास, सचान चौराहे, बैंक आफ बड़ौदा, यादव मार्केट, शास्त्री चौक, रतनलाल नगर होते हुए दबौली के शम्भू दयाल चौराहा पर देर शाम प्रचार थमा। इस प्रचार वाहन का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता एवं सिविल डिफेंस वार्डन देवेन्द्र सिंह कर रहे थे। इनके साथ में सीनियर वार्डन संदीप माथुर व कान्ति शरण निगम ने बाहर बेवजह घूम रहे लोगों को प्रशासनिक आदेश के बारे में बताकर उन सभी से घरों में रहने व मास्क आदि सुरक्षा के बारे में बताकर नियमो के पालन करने की अपील की। उक्त क्षेत्रों में पड़ने वाले क्षेत्रीय थानों के फोर्स ने भी कान्ति शरण निगम द्वारा किए जा रहे उद्बोधन व टीम के इस कार्य की प्रशंसा की और स्वयं भी गश्त के माध्यम से नागरिकों को समझाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision