Latest News

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

घर बैठे पुरुषों ने दिखाया अपना हुनर, ऑनलाइन टैलेंट शो में विजयी प्रतिभागियों की हुई घोषणा



लखनऊ। विश्व भर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा कर रखा है, कई देशों ने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजों को लॉक डाउन कर रखा है। भारत में भी अभी भी लॉक डाउन चल रहा है। राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन के दौरान जनता में बोरियत ना हो पाए और घर पर रहकर भी इंटरेस्टिंग कामों को करने के उद्देश्य से अंजली फिल्म प्रोडक्शन एवं सीटीसीएस फैमिली द्वारा नियंत्रित अपना अड्डा फेसबुक ग्रुप के द्वारा विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। ऑनलाइन प्रतियोगिता की थीम घर में बैठकर क्यों हो रहे हैं इधर उधर, आइये दिखाइए घर से ही अपना हुनर टाइटल पर आधारित थी। जिसमें से सलाद/फल सजावट, भोजन थाल सजावट और पुरुषों द्वारा घर में रहकर सहायता कार्य करते हुए कार्य की फोटो अपलोड करनी थी। इसी क्रम में सलाद एवं फल सजावट में श्वेता चावला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान रुद्र पांडे ने प्राप्त किया।  भोजन थाल सजावट में शालिनी पांडेय ने प्रथम स्थान एवं बलरामपुर जिले से भावना अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। लॉक डाउन के दौरान पुरुष घर पर क्या क्या मदद कर रहे इस विषय पर पुरुषों द्वारा घरेलू सहायता कार्य मे हिमांशु मणि त्रिपाठी ने प्रथम स्थान एवं रामानंद पाठक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वातावरण सही होने के बाद सभी विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट प्रदान किये जायेंगे।
अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन से प्रोडक्शन इंचार्ज अंजली पांडेय के द्वारा इस प्रकार के आयोजन की सलाह दी गईं थी ताकी घर बैठ भी लोग मनोरंजन करते रहें।
सीटीसीएस फैमिली के फाउंडर प्रेसिडेंट मनोज कुमार ने बताया कि पब्लिक को घर से ही इंटरेस्टिंग पर परिवार को जोड़े रखने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन लॉक डाउन से हुई बोरियत को कम करने के उद्देश्य से किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision