विष्णु चंसौलिया।
उरई।आज दिनांक 07.04.2020 को पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा सोशल मीडिया/साइबर सेल की मदद से 02 अभियुक्तगण 1. आशुतोष दीक्षित पुत्र रमेश चंद्र दीक्षित निवासी नया पटेलनगर जेल रोड उरई 2. अंकित राजावत पुत्र ब्रजकिशोर सिंह निवासी बघौरा उरई ,को सोशल मीडिया(फेसबुक)पर धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने के आरोप में अन्तर्गत धारा 153A/295A/298 IPC व 67 IT Act में गिरफ्तार किया गया |
इसी प्रकार प्रधानमंत्री पर ह्वाट्स एप पर अभद्र क्लिप तथा लाक डाउन के उल्लंघन के मामले में तौसीफ खां पुत्र हनीफ खां निवासी ग्राम उकुरुआ थाना कदौरा को धारा 188/270/505 एवं आईटी एक्ट 67 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भ्रामक अफवाह फ़ैलाने के आरोप में शोएब अंसारी पुत्र नियाज़ अहमद निवासी चुर्खीवाल थाना जालौन को जालौन पुलिस ने धारा 505 व 66ई आईटी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें