Latest News

रविवार, 26 अप्रैल 2020

जनमानस सेवा समिति ने लिया संकल्प - हारेगा कोरोना, जीतेगा देश




पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता को रिपोर्ट

कानपुर। कोरोंना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के कारण एक तरफ देश का चक्का पूरी तरह से जाम कर दिया है व पूरे देश को रोक सा दिया है ना कोई व्यापार ना कोई कामकाज है जिसके कारण रोज मर्रा की जिंदगी जीने वालों के हाल को बेहाल कर दिया है जिसको देखते हुए आज सब्जी मंडी गुजैनी में जनमानस सेवा समिति द्वारा लगातार जरूरतमंद लोंगो को भोजन प्रदान किया जा रहा है। आज इतने दिनों से जरूरत मंदो कि निश्वार्थ सेवा कर रहे जन मानस समिति द्वारा 21 लोंगों को एक सप्ताह का राशन दिया गया व समिति के सभी सेवारत सद्स्यों को टीका कर उनकी आरती उतारी गयी,और आप को ये भी बताते चलें इसके पूर्व क्षेत्र के गलियों में जन मानस समिति के  संरक्षक आदर्श दीक्षित के द्वारा भोजन वितरण के साथ साथ सैनिटाइजेशन का भी कार्य किया गया, सेनेटाइज व भोजन वितरण करते समय समिति के सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का भी पूर्ण ध्यान रखा गया इस अवसर पर जन समिति के संरक्षक आदर्श दीक्षित, अध्यक्ष आशु दुबे, प्रदीप मिश्रा, श्याम गुप्ता, शिव प्रकाश, महेश साहू, उदीप शर्मा, उदित दुबे, अरविंद श्रीवास्तव, गोपाल गुप्ता, हरिओम अवस्थी, अनुज कटियार, जय गुप्ता मनोज शर्मा, विमल गुप्ता, लकी तलरेजा, मुकेश सिन्धवानी, नीरज राव, उर्मिला, मधु, किरन, राजेन्द्र, छोटे आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision