दिनाँक - 26/04/2020
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता
कानपुर - आज प्रखंड रतन लाल नगर में कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से बचाव एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान घटना नियंत्रण अधिकारी *रामजी गुप्ता* के नेतृत्व में दबौली गुजैनी टेंपो स्टैंड मेन रोड से चलाया गया। जो कि दबौली गुजैनी रतनलाल नगर बर्रा की गली गली से होते हुए दबौली चौराहे पर समाप्त किया गया। सिविल डिफेंस अभियान के वार्डनो का रतनलाल नगर सोसायटी एवं पूर्व विधायक जगराम स्वरूप व पूर्व डिविजनल वार्डन *सतीश अरोड़ा* द्वारा माल्यार्पण कर व तालियां बजाकर स्वागत एवं उत्साह वर्धन किया गया। जिसमें नागरिक सुरक्षा कोर जागरुकता वाहन के संचालक *कान्ति शरण निगम* को वरिष्ठ समाजसेवियों ने इस प्रेरणादायक कार्य के लिए अपना आशीर्वाद भी दिया। सिविल डिफेंस वार्डनो द्वारा कोरोना वारियर्स पुलिस प्रशासन एवं रास्तों पर सफाई कर्मचारियों को भी माल्यार्पण कर एवं ताली बजाकर सम्मानित किया गया। जिसमें बर्रा के जनता नगर चौकी इंचार्ज एवं रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज के साथ कई सिपाहियो का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। चीफ वार्डन *दिनेश कटियार* एवं *अनूप दीक्षित* के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग का विशेष ध्यान दिया गया।
अभियान में प्रमुख रूप से पोस्ट वार्डन मुकेश भ्रमरी संदीप माथुर धीरज सिंह एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन मनोज श्रीवास्तव मुक्तिनाथ तिवारी व कान्ति शरण निगम राजेश शर्मा मोनू तिवारी गोविंद साहू मनोज श्रीवास्तव अजय सक्सेना देवेंद्र शिवम पांडेय बबलू खान राजीव पांडेय उज्जवल सूरज कुशवाहा विवेक अवस्थी राजेश सुनेजा इत्यादि वार्डन उपस्थित रहे।अभियान में विशेष रुप से एनसीसी कैडेटों ने भी सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें