Latest News

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

आओ मिलकर संकल्प उठाएं-भूखे तक भोजन पहुंचाएं

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से अमित कौशल




*श्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा आज दिनांक 8 अप्रैल 2020 को लॉकडाउन के 15 वें दिन श्री श्याम रसोई से 680 पैकेट केडीए कंट्रोल रूम के निर्देशानुसार कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र के श्री मारवाड़ी इंटर कॉलेज में गरीब मजदूरों के लिए बनाए गए अस्थाई निवास एवं सीपीसी माल गोदाम एक्सप्रेस रोड रेन बसेरा में कलेक्टर गंज थाना के उप निरीक्षक दिनेश यादव जी के साथ एवं कैंट थाना क्षेत्र में काकोरी बस्ती, 10 नंबर कैंटीन आदि क्षेत्रों में गरीब निराश्रित व जरूरतमन्द  लोगो को भोजन वितरित किया गया।*

*श्याम प्रभु की अमर वाणी,भूखा न रहे कोई प्राणी*

मण्डल द्वारा निरीह जानवरों गो वंश ,स्वान को पानी,गुड़,व चारे भोजन की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision