Latest News

सोमवार, 18 मई 2020

दहशत में पाली नगरवासी 10 संदिग्धों के सैम्पल जांच को जिला अस्पताल भेजे गए




पाली हरदोई । नगर में बनाए गए सेठ बाबूराम भारती इंटर कॉलेज में प्रवासी मजदूरों के कवारेन्टीन सेंटर से दस संदिग्धों को सैंपल लिए हरदोई भेज दिए गए।जिसके बाद नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है।लोगों के मन में कोरोना को लेकर भय घर कर गया।मारे डर के लोगों ने एक दूसरे से मिलना भी बन्द कर दिया है।

गैर राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर हर सूरत में घरों को लौटना चाहते हैं, जयपुर में काम की तलाश में गए महिला समेत 7 कामगार श्रमिक ट्रेन से वहां से हरदोई आ गए। इसके बाद एक  पिकअप डाले से यह लोग पाली कस्बें के लिये निकले । हरपालपुर में इन सभी का चेकअप हुआ, उसके बाद पाली पहुंचने पर ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस ने इन्हें पकड़ कर पाली पीएचसी पहुंचाया । अस्पताल में इनकी थर्मल स्क्रीनिंग करने और आवश्यक निर्देश देने के बाद नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वारटीन किया गया। यह सभी लोग पाली नगर के मोहल्ला काज़ीसराय के बताए जा रहे हैं । नगर के क्वारटीन सेंटर में तैनात कर्मचारियों के मुताबिक सोमवार को 10 लोगों को सैम्पल के लिए हरदोई ले जाया गया। जबकि रविवार को 12 लोगों को सैम्पल के लिए ले जाया गया था। यहां कुल 44 लोग क्वारटीन किये गए हैं । जबकि पचदेवरा के बीरमपुर क्वारटीन सेंटर से भी 20 लोगों को रविवार को सैंपल के लिए ले जाया गया था। 

इन सभी की जांच रिपोर्ट लखनऊ के केजीएमयू से अभी आनी हैं । फिलहाल क्वारटीन सेंटर में मौजूद लोगों को खाना पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision