Latest News

सोमवार, 18 मई 2020

नहर में लापता हुई दो सगी बहिने,मचा हड़कंप

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।



उरई। एट थाना क्षेत्र के ग्राम ईंगई खुर्द में नाबलिग दो सगी बहिने नहर में  गिर जाने से लापता हो गयी जिससे गांव में  हड़कम्प मच गया।
एट क्षेत्र के ग्राम इगुई खुर्द में मुस्लिम समुदाय की दो बहिने रविवार की दोपहर के समय करीब 2 बजे लगभग नहर के किनारे लगी बेसरम की लकड़ी तोड़ रही थी तभी पैर फिसल जाने से दोनों नावालिग लडकिया नहर में गिर गयी और वह लापता हो गयी। ग्रामीणों ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी जिस पर 112 नम्बर 1600 ,थानाध्यक्ष विनोद पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर लापता किशोरियों की तलाश में जुटे हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision