पाली हरदोई । जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर शनिवार को पाली नगर पंचायत सभागार में कोरोना वार्ड निगरानी समिति की एक बैठक अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ईओ ने सभी से बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
ईओ अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया की डीएम के निर्देश पर शुक्रवार व शनिवार को सभी वार्ड निगरानी समिति की बैठकें की गई । इस दौरान बैठक में एएनएम, आशा, सभासद एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से ईओ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखनी हैं । उन्होंने कहा कि गैर जनपदों व गैर राज्यों से पाली नगर आने वाले लोगों की जानकारी कर प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें क्वारंटीन कराकर उनकी जांच की जाए ।
ईओ ने बताया कि लोग बाहर से चोरी छुपे आकर घर के अंदर बिना जांच कराएं रहने लगते हैं, जिससे उनके परिवार ही नहीं, उनके मोहल्ले और नगर को भी खतरा हो सकता है। इसलिए अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बाहर से आने वाले लोगों की जांच कराएं। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के दौरान उनके मल्टीमीडिया मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप अवश्य डाउनलोड किया जाए। बैठक में लेखपाल प्रमोद मिश्रा, नगर पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर कमलाशु मिश्रा, एएनएम, आशा और सभी सभासद व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें