Latest News

शनिवार, 16 मई 2020

जनपद में कोरोनावायरस ने बढ़ाई गिनती चार मरीज बढ़ने से संख्या हुई चालीस

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

उरई  (जालौन)जनपद मुख्यालय उरई के मुहल्ला  सूर्य नगर से फिर निकले चार कोरोनावायरस संकृमित जो खासकर उरई नगर वासियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
अब तक जनपद जालौन में ४० लोगों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है जिसमें एक मौत हुई वहीं तीन लोग स्वस्थ भी हुए।
 बताते चलें कि १२ मई को जिन ३१ लोगों की जांच के सेम्पल झांसी की जांच लेब भेजें गये थे उनमें पहले ही २७ व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी शेष चार लोगों की रिपोर्ट आज आई है। सभी सूर्य नगर उरई के निवासी हैं जो संकृमित पाए गए ।
 ध्यान रखें इसमें न शासन की न प्रशासन की इसमें हमारी आपकी स्वयं की गलती है जो हम पिछले दो माह से सुनते आ रहे हैं लाक डाउन नियम के तहत बताई जा रही सावधानियां बरतें पर कई लोग हैं जो जान कर भी अन्जान बने हैं और गलती कर रहे हैं ये उसी का नतीजा है कि आज जनपद में ४० लोगों को इस जानलेवा वायरस से लड़ना पड़ रहा है। जिसमें प्रथम मरीज डाक्टर अग्रवाल की दर्द नाक मोत हो चुकी है।
इसे रोकना होगा जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंस बना कर ही काम करना है मुंह नाक को मास्क या अंगोछा से ढकना है भीड़ में नहीं जाना है घर में रहेंगे तभी सुरक्षित रह सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision