Latest News

रविवार, 17 मई 2020

सीता की रसोई खिला रही बेसहारा लोगो को भोजन

दिनाँक-17/5/2020

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिका सिंह की रिपोर्ट

आदर्श महिला मंडल संस्था द्वारा निवाला परियोजना सीता की रशोई के अर्न्तगत कोविड -19 करोना वायरस जैसी महामारी एवं त्रासदी को देखते हुये माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लाँकडाउन हो जाने के कारण 29/03/2020 से लगातार किदवई नगर थाना अर्न्तगत एवं नौबस्ता थाना अर्न्तगत आज दिनांक 17/05/2020 संस्था द्वारा  लगभग 22000 लंच पैकेट (पूडी सब्जी) का वितरण कर चुकी है संस्था की अध्यक्ष समाजसेविका अंजली श्रीवास्तव ने बताया नौबस्ता बाई पास से रामादेवी हाईवे पर मुसाफिरो को लन्च पैकेट का वितरण किया  इस मुश्किल समय में हम लोगों को गरीब बेसहारा प्रवासी अपने घरो को लोट रहे सभी जरूरत मन्द लोगों की मदद के लिए आगे आना होगा यह समय ऐसा है कि हमको मदद के लिए आगे आना चाहिए इसके अलावा सोशल डिस्टैसिगं के नियमों का पालन करें हाथ जरूर धोएं समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करें यह ध्यान रखें कि किसी को खाना देते वक्त मुंह में मास्क लगा हो और ग्लब्स पहने सरकार के नियमों का पूरी तरह पालन करें और आगे बढ़े भूखों की मदद हम सबको इस समय करनी चाहिए संस्था के माध्यम से दिनांक 17/05/2020 को 400 लन्च पैकेट पूड़ी सब्जी का वितरण नौबस्ता थाना अर्न्तगत हुआ कोषाध्यक्ष श्रीकांत  ने कहा हम लोगों को यह समझना चाहिए कि लाकडाउन हम सबकी जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है ऐसे में हम सबको सरकार के नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए जिससे कि हम सभी लोग सुरक्षित रहें यदि हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा आने वाला कल भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा हम सभी को मिलकर करोना जैसी महामारी को मिटाना होगा हम लोगों को यह प्रण करना चाहिए कि हम लोग सरकार के आदेशो एवं नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगे वितरण में मुख्य रूप से मौजूद थे समाज सेविका अंजली श्रीवास्तव,राम जानकी सोनी,अल्का श्रीवास्तव,जानकी सिंह,अर्चना,शिप्रा श्रीवास्तव,गीता वर्मा,लल्लन श्रीवास्तव,पंकज दुबे सोनू मिश्रा,राहुल शर्मा,श्रीकांत श्रीवास्तव आदि मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision