Latest News

रविवार, 17 मई 2020

कालपी पुलिस ने अवैध असलहों के साथ दो अभियुक्त किए गिरफ्तार

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

  उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक तथा सीओ कालपी के निर्देशन में कालपी पुलिस ने दो युवकों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार तथा सीओ कालपी राहुल पांडेय के निर्देशन में कालपी कोतवाल मानिक चन्द्र पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम मैनूपुर के पास से अरविंद द्विवेदी पुत्र स्व० जयशंकर द्विवेदी एवं वैभव पुत्र अरविन्द द्विवेदी को गिरफतार किया। पुलिस को अरविंद के पास से एक देशी अवैध बन्दूक बारह बोर, वैभव के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा बारह बोर मय कारतूस बरामद किया।
 गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश कुमार कुरील,उप निरीक्षक अशोक कुमार, गजेन्द्र प्रताप सिंह,अजय कुमार कां०प्रह्ललाद, घनश्याम मिश्रा, राजीव कुमार तथा महिला कां०सीता देवी प्रमुख रहे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision