Latest News

शनिवार, 30 मई 2020

पत्रकारिता दिवस पर उपजा कालपी ने सभी सुदीय पाठको एवं जनप्रतिनिधियों को दिया धन्यवाद

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
कालपी (जालौन)
हिंदी पत्रकारिता जगत के जनक पंडित युगल किशोर शुक्ल ने सन १८२६ में उदन्त मार्तण्ड नामक प्रथम हिन्दी समाचार पत्र का प्रकाशन आज ही के दिन प्रारंभ किया था मूल रूप से कानपुर में जन्मे मां, शुक्ल जी ने अपनी कर्म भूमि कोलकाता को चुना जहां से इस समाचार पत्र का प्रकाशन किया था पहली बार ५०० प्रतियां छपी परन्तु उस समय ब्रिटिश शासन के चलते हिंदी को वो सम्मान नहीं मिलता था पत्र को नियमित प्रकाशन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा आखिर कार एक वर्ष के अन्दर ही प्रकाशन बंद हो गया।
   उक्त बात पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) नगर अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजू पाठक ने कही ।
   पत्रकार हरिश्चंद्र दीक्षित बापू ने उक्त अवसर पर सभी सुदीय पाठकों जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों तथा सामाजिक संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा आज जिस तरह देश में हिन्दी समाचार पत्रों का चलन सबसे अधिक है जिसकी खबरों को प्रमाणिकता के रुप में लिया जाता है उसमें आप सभी का भारी योगदान है।
पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उपजा नगर महामंत्री ज्ञानेंद्र मिश्रा अवधेश बाजपेई आर एन शुक्ला मनोज पाण्डेय शरद खन्ना शिवांग शुक्ला योगेश द्विवेदी पवन दीप निषाद नरेंद्र त्रिपाठी  आदि ने सभी पाठकों इष्ट मित्रों एवं जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision