Latest News

शनिवार, 30 मई 2020

बिजली विभाग में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ज्यादा बिल आने के जनता परेशान


वर्तिका सिंह के साथ चंद्रप्रकाश की रिपोर्ट

कोरोना की इस जंग में प्रशासन  तथा अन्य विभाग मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे है वही बिजली विभाग के कुछ सरकारी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे धज्जियां जी हां मामला कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास बिजली बिभाग में बिल जमा करने आये उपभोक्तओं ने कोरोना वायरस  महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाया एक जुट होकर भीड़ में लंबी लाइन लगाकर जमा कर रहे बिजली का बिल शायद इसी कमी के कारण आवास विकास के बिजली विभाग की ही है क्योंकि यहां पर ना तो कोई गोला बनाया गया और ना ही लोगों से डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया अगर ऐसा होता तो शायद जनता भी जागरूक होती और उचित दूरी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करती।     
 दूसरी ओर जनता बिजली का बिल दोगुना आने पर परेशान हैं बिजली विभाग के चक्कर लगा रहा है परेशान हो रहा है और फिर भी उतना ही बिल उनको जमा करना पड़ा है   विभाग के अधिकारी मौन है या फिर जनता को परेशान करने का तरीका बना रखा है साथ ही अपनी मनमानी कर रहे हैं क्योंकि ना तो यह सरकार की मानते हैं और ना ही शासन-प्रशासन की
शायद इसीलिए जिले में रफ्तार पकड़े हुआ है कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision