पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई(जालौन)महाराष्ट्र से आ रही टाटा की लोडर जिसमे कई सवारी लेवर थी आटा टोल पर लोडर के टायर फट गए आटा थानाध्यक्ष ने दरियादिली दिखाते हुए राहगीरों को टायर दिलवाय और उन्हें अपने घर के लिए रवाना किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिन रविबार को रात 8 बजे आटा टोल पर महाराष्ट्र से आ रही टाटा की लोडर संख्या mh04fj9690 जिसका ड्राइवर कादिर खान ,लोडर के टायर फट जाने से परेशान विचार लोगोवक मुँह ताक रहा था तभी अपने क्षेत्र की पेट्रोलिग करते हुए आटा थानाध्यक्ष जे पी पाल वहाँ आये थानाध्यक्ष ने उससे पूछा क्या हो गया है भीड़ क्यो लगाए हो ड्राइवर वेचारे ने अपनी बताए साहब मेरे टायर फट गए है और मेरे पास एक भी रुपये नही है न ही यहाँ आस पास मेरा कोई मिलने वाला है थानाध्यक्ष ने ड्राइवर की मजबूरी देखते हुए उसको टायर की व्यवस्था करवा दी जिससे ड्राइवर और गाड़ी में बैठे सभी मजदूरो के चहरे पर मुस्कान आई औऱ ड्राइवर व उसमे बैठे मजदूरो ने कहा साहब आपका बहुत बहुत शुक्रिया अगर आप मदत नही करते तो हम यही रह जाते हमारा तो यहाँ कोई मिलने वाला भी नही है रात में सभी लोग यही परेशान होते रहते ड्राइवर कादिर खान व उसमे बैठे मजदूरो ने थानाध्यक्ष आटा जे पी पाल का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और अपने घर के लिए निकल गए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें