पाली हरदोई । सभी लोग प्रशासन को दें सम्मान व सहयोग दीपा अवस्थी ।
हरदोई के पाली नगर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद 3 दिन के लिए कस्बे को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है । कोरोना संकट के बीच पाली नगर पंचायत के चेयरमैन दीपा अवस्थी ने नगर वासियों से अपने-अपने घरों में रहने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंस को बनाए रखें। इसी में परिवार मोहल्ले और नगर का हित हैं।
चेयरमैन दीपा अवस्थी ने कहा कि नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा निरंतर सैनिटाइजर का छिड़काव, कीटनाशक का छिड़काव, फागिंग का कार्य बड़ी सावधानी से एवं प्रबल मात्रा में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों ने सहयोग नहीं दिया तो प्रशासनिक अफसरों और कर्मचारियों की मेहनत बेकार जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अपने दायित्वों का निर्वहन निरंतर कर रही है। चेयरमैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप के आस पास कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो इसकी सूचना थानाध्यक्ष पाली, अधिशासी अधिकारी पाली, प्रभारी चिकित्साधिकारी पाली को अवश्य दें।
इसके अलावा बाहर से आने वाले प्रवासी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप स्वयं अपने आने की सूचना स्थानीय प्रशासन को देकर अपनी जांच कराएं। चेयरमैन ने सभी से घरों में रहने, मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने एवं समय-समय पर हाथ को सैनिटाइज करने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें