कानपुर 17 मई 2020 (वोरेंद्र शर्मा के साथ गौरव सिंह)
कानपुर में जहाँ कोरोना से लड़ रही जनता ने बहुत ही प्रशासन का सहयोग किया इसी के चलते रोशन नगर व शिव नगर को ग्रीन जोन में तब्दील कर दिया गया है वही रावतपुर चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा व रावतपुर की पूरे स्टाप ने जनता को समझाते हुए सभी वॉलिंटियर्स एवं रोशन नगर के लोगों को सूचित किया जाता है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करे और रोशन नगर क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था वही चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा ने ये भी रोशन नगर क्षेत्र को हॉटस्पॉट से मुक्त करने का आदेश मिला था अब यहां अरेंज जोन घोषित किया गया है इसके लिए आप सब लोग बधाई के पात्र हैं आप लोग जिस तरह से हॉटस्पॉट के अंदर रहकर अनुशासन के दायरे में रहते हुए सभी कार्य किया है उसके लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं पुलिस जो कि कोरोना जैसी महामारी बीमारी से लड़ रह कर भी रावतपुर चौकी इंचार्ज ने काफी हद तक कोरोना के ऊपर दबाव बना लिया है और जनता से भी अनुरोध किया अगर क्षेत्र में अगर कोई संदिग्ध युवक दिखाई पड़े तो तत्काल चौकी में सूचना दें जिससे हमारा क्षेत्र पूरी तरह से ग्रीन जोन रहे ! मौके पे मौजूद रहे चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा , देवेंद्र सिंह शिवकुमार छत्रपाल सुनील सिंह जितेंद्र संजीव संदीप अजय संजीव दीपक कुमार ,सुमित तालियान धर्मेंद्र सिंह,प्रदीप कुमार,शशिकांत जयसवाल ,आदर्श ,नवीन, नीरेश कुमार ,नरेंद्र सिंह ,अमोद कुमार मुलायम सिंह ,चंद्रमणि ,दयानंद शैलेश कुमार ,हरिशंकर ,संजू देवी आदि लोग मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें