Latest News

गुरुवार, 21 मई 2020

रिश्तेदारों के घर ठहरने के बाद कवारेन्टीन युवक की जांच में कोरोना पुष्टि भरखनी के दो गांवो में मचा हडकंप



रिपोर्टिंग राजन बाजपेई पाली 

पाली(हरदोई) जिले में दो प्रवासी लोगों की वापसी के साथ ही ग्रामीण इलाकों में कोरोना कहर बनकर सामने आ रहा है।गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ऒर से कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर जनपद के दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।जिसमें एक युवक सीधे गुड़गांव से लौटकर भरखनी ब्लॉक के दो ग्रामों पैतापुर व बिनैका माफी रिश्तेदारों के घरों में कुछ दिन रुककर गया।उसके बाद कवारेन्टीन किए गए इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों गांवो में दहशत के साथ प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है।

पाली पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आनन्द शुक्ला ने बताया कि शाहाबाद क्षेत्र में दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट गुरुवार सुबह पॉजिटिव आई हैं । जिनमें से एक व्यक्ति शाहाबाद के उमरिया धानी का रहने वाला हैं । यह गुड़गांव से सीधे भरखनी के पैतापुर गांव में अपनी बहन के यहां आया था, जहां करीब चार दिन रुकने के बाद वहां से यह व्यक्ति बिनैका माफी में अपनी दूसरी बहन के यहां चला गया। यहां भी दो-तीन दिन रहा । उसके बाद यह व्यक्ति अपने घर पहुंचा। जहां स्थानीय प्रशासन द्वारा कालागाड़ा में बनाये गए क्वारांटीन सेंटर में इसे 17 मई को क्वारांटाइन किया गया। दो दिन पहले इसकी सैम्पल रिपोर्ट भेजी गई थी। गुरूवार की सुबह इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई । जिसके बाद इसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई । तब इसका पैतापुर व बिनैका माफी कनेक्शन पता चला । डॉ शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आये पैतापुर के 14 लोगों को और बिनैका माफी के 10 लोगों को पाली नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वारांटीन किया गया हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision