नहीं दिनाँक-24/5/2020
पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिका सिंह की रिपोर्ट
आज दिनाँक 24/05/2020, दिन रविवार को न्याय पंचायत सेमरी घटही में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव जी के दरवाजे पर ग्राम सभा सेमरीघटही,कठौतिया,महाराजसिंह नगर, के बूथ अध्यक्षो की सेक्टर सयोजक रामचंदर चौरसिया जी के द्वारा मीटिंग करायी गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमोक भी ध्यान रखा गया।बूथ अध्यक्ष की मीटिंग के मुख्यातिथि बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल जी रहे।मीटिंग में सभी बूथ अध्यक्षो की ग्राम सभा की समस्याए सुनी गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इंटरलॉकिंग,विद्दुतीकरण,नाली, आवास,आदि की समस्याएं सुनकर विधायक प्रतिनिधि जी द्वारा अस्वासन दिया गया।विधायक जी द्वारा बूथ अध्यक्षो को डायरी कलेंडर भेंट किया गया।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव,वरिष्ठ समाजसेवी सोनेलाल मिश्रा,अस्वनी तिवारी, बूथ अध्यक्ष लल्लू ,मस्तराम,जयप्रकाश ,किशोरी वर्मा,लाल जी पाल,सियाराम पाल आदि लोग मौजूद रहे।।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ग्राम प्रधान का कोई प्रतिनिधि नही होता है।
जवाब देंहटाएंगलत लेखनी न करे।