Latest News

सोमवार, 25 मई 2020

करोना का कहेर जारी एक और मिला मरीज कल्याणपुर में

कानपुर न्यूज़
25 मई 2020  चंद्र प्रकाश सिंह के साथ गौरव की रिपोर्ट

कानपुर में कल्यानपुर थाना के इंदिरा नगर चौकी के अंतर्गत राजकीय उन्नयन बस्ती 22 क्वार्टर बिठूर रोड में आज (सपना  सिंह काल्पनिक नाम त्री राजेंद्र सिंह की कोरोना वायरस की जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरी राजकीय उन्नयन बस्ती में हड़कंप मच गया जैसे ही इस बात की सूचना इंदिरा नगर चौकी को मेडिकल टीम के द्वारा मिली तो आनन फानन में इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज विवेक यादव,नरेंद्र कुमार (एस. आई.),आरक्षी आकाश दहिया,महेश चंद्र ,सनोज,अवधेश,दिलीप,कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रीति सिंह के घर पहुँच गए और प्रीति से जानकारी ली तो प्रीति ने बताया कि कोरोना जैसे महामारी के चलते दिनांक-- 18/05/2020 को मुम्बई से कानपुर 6 लोगो रेखा,रीना,रीना के 2 बच्चे,और नीरज के साथ एक प्राइवेट कार के द्वारा आये थे।प्रीति ने अपनी कोरोना वायरस की जांच C.H.C बरासिरोहि कल्याणपुर में दिनांक 19/05/2020 थर्मो व 21/05/2020 स्लाइवा की जांच कराई थी।चौकी इंचार्ज ने स्वास्थ्य टीम को बुलाकर प्रीति को 14 दिन के इलाज के लिए रामा हॉस्पिटल मंधना भेज दिया। 
मौके पर कल्याणपुर सी.ओ.अजय कुमार ने भी आकर घटना की जानकारी ली और राजकीय उन्नयन बस्ती के सभी रास्तो को बल्लिया लगवा कर ब्रेकेटिंग कराया।
 प्रीति के साथ मुम्बई से कानपुर आये रेखा,रीना,रीना के दोनों बच्चे,नीरज को और इन सभी लोगो के पूरे परिवार को भी प्रशासन की मदद से स्वास्थ्य टीम ने क्वारन्टीन के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision