Latest News

गुरुवार, 21 मई 2020

मजदूरों के नाम पर प्रदेश सरकार राजनीति कर रही- मनोज चतुर्वेदी




पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार से प्रदेश अध्यक्ष को रिहा किये जाने व झूठा मुकदमा वापस करने की मांग की

कालपी ( जालौन ) उ.प्र. की योगी सरकार कोरोना जैसी महामारी में भी लोगों की मदद करने के बजाय राजनीति करने में लगी है ! और जो लोग गरीब,मजदूर श्रमिकों की मदद करने को आरहा है उसके साथ अमानवीय व्यवहार करके प्रताडित किया जारहा है।
     उक्त बात जिला कांग्रेस  कमेटी के पूर्व अध्यक्ष  मनोज चतुर्वेदी ने कही ! उन्होने  कहा कि पूरा देश व प्रदेश इस समय वैश्विक महामारी का शिकार है ! कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए राजनीति से हटकर प्रदेश एवं देश के गरीब,असहाय मजबूर लोगों की सुध ली जो प्रदेश की योगी सरकार को नगवार गुजरी ! राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उ.प्र.में लाखों श्रमिक व गरीब मजदूरों को जगह,जगह भोजन व खाद्य सामग्री उपलव्ध कराकर उनकी सेवा की ! इसके अतिरिक्त एक हजार बसें देकर प्रवासी मजदूरों को उनके घरों मे पंहुचाने हेतु उ.प्र.सरकार से अनुमति मांगी ! प्रियंका गांधी के इन प्रयासों को देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी जमीन खिसकती नजर आयी तो उन्होने प्रियंका  गांधी के सचिव व उ.प्र.कांग्रेस  अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ झूंठा मुकद्दमा लिखकर प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जो पूरी तरह से अमानवीय है ! कोरोना जैसी महामारी के समय पूरे देश का गरीब मजदूर श्रमिक के साथ,साथ आम आदमी बुरी तरह से परेशान है !ऐसे मे उनकी व्यवस्था  करने मे प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल है ! उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों मे कांग्रेस पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर गरीब असहाय प्रवासी नागरिकों की मदद कर रही है ! वह भी राज्य सरकार को नगवार गुजर रहा ! साथ ही झूंठे मुकद्दमे लिखकर कांग्रेस पार्टी के लोगों को प्रताडित किया जारहा है ! कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र नरायन शुक्ला,दिनेश बाबू श्री वास्तव,मोहनलाल श्रीवास,   रंजीत सिंह यादव,अरविन्द शुक्ला,ड़ा.आर.पी.दीक्षित,सुनील पटवा,राकेश द्विवेदी,   आदि कांग्रेस के लोगों ने प्रदेश सरकार को आगाह करते हुए  कहा कि प्रदेश सरकार इस आपदा मे राजनीति करने से वाज आये तथा कांगेस प्रदेश को रिहा करे तथा लिखे झूंठे मुकद्दमे को वापस ले ! तथा जो लोग जिस तरह की मदद करना चाहते है उनकी मदद लेकर आपदा का मुकावला करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision