Latest News

रविवार, 31 मई 2020

अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली मे लगाया अर्दली रूम#Public Statement

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली मे लगाया अर्दली रूम,       
सर्किल के सभी थानो की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश                        
उरई (जालौन )जनपद के कोच कोतवाली मे कोच सर्किल के थानो की पुलिस के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण व विवेचनाओ पर जानकारी ली अपर पुलिस अधीक्षक डा अवधेश कुमार सिंह ने ! कोरोना वायरस के कारण बनी व्यवस्था को भी ध्यान मे रखा अपर एस पी ने यही बजह रही कि सभी थानाध्यक्षो व सब इस्पेक्टरो को एक साथ न बिठाकर चार चार के ग्रुप मे बुलाकर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये ! अपर पुलिस अधीक्षक डा अवधेश कुमार सिंह ने सभी से विवेचनाओ की जानकारी ली शेष पडी विवेचनाओ को शीघ्र निस्तारित करने को कहा साथ ही वर्तमान परिदृश्य पर अपनी अहम भूमिका निभाने को कहा ! इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक आर पी सिंह  सहित कोच , कैलिया, _नदीगाव, एट थाने के थानाध्यक्ष व सब इस्पेक्टर उपस्थित रहे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision