Latest News

शनिवार, 20 जून 2020

भारतीय सेना से किए विश्वासघात को लेकर किया चीन का पुतला दहन



कानपुर. चीन के द्वारा गलवान घाटी को कब्जाने को लेकर चीन ने भारतीय सेना के साथ जो विश्वासघात किया जिसमें भारतीय सेना के कुछ बड़े अफसर सहित कई जवान शहीद हुए, जवान को धोखे से मारने व उनके साथ विश्वासघात करने को लेकर कानपूर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.


आक्रोशित लोगों ने भारतीय सैनिकों पर चीन द्वारा धोखे से किए गए वार के लिए उसे सबक सिखाने की मांग करते हुए आज कलेक्टर गंज मंडल के नेतृत्व में मूलगंज चौराहा पर चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला दहन किया गया जिसमें चीन से बने वस्तुओं के बहिष्कार हेतु वस्तुओं का भी दहन किया गया जिसमें चंद्रकांत द्विवेदी (मंडल अध्यक्ष) अनुज गुप्ता, शिव विश्वकर्मा, मीना प्रजापति, संजय सोनकर, बाऊवा चौरसिया, मोहम्मद तारीख, नितेश सोनकर, लवी सोनकर, कुशाल गुप्ता, ज्योति, सुरेश सिंह, दिनेश राठौर, आदि लोग उपस्थित रहे।


(शिवम चौरसिया की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision