Latest News

गुरुवार, 4 जून 2020

कटोरे हाथ में लेकर जिम संचालकों ने किया प्रदर्शन, जिम खोलने की इजाजत दे सरकार

दिनाँक 4/6/2020

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से पंकज रॉव की रिपोर्ट

 जिम मालिकों ने अनलॉक 1.0 में अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को इजाजत देने के साथ जिम, हेल्थ क्लब खोलने की मांग की है तथा अपनी मांग को मनवाने के लिए सभी संचालक जगराओं पुल चौक पर एकजुट हो गए है तथा जिम खोलने की मांग की जा रही है। उन्होंने शहीदों की प्रतिमा के नीचे अपनी मांग मनवाने के लिए प्रदर्शन किया है। साथ ही चौक में कटोरे लेकर भीख मांगी जा रही है। जिम संचालकों का कहना है कि सरकार उन्हें जिम खोलने की इजाजत दे तथा वो सरकार की हर प्रकार की गाइड लाइन का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिम करने से इमयून सिस्टम भी मजबूत होगा। संचालकों ने कहा कि हमने लोन लेकर जिम खोला है तथा ईएमआई कैसे भरें। ट्रेनरों की सैलरी, किराये, बिजली के बिल कैसे दे। हमारे हालात बेहद खराब है तथ आज हम सरकार को सांकेतिक तौर पर कटोरे हाथ में लेकर भीख मांगने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी खुली है बाकी सब खोला जा रहा है तो जिम क्यों नहीं? लेकिन इस पर प्रदर्शन के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही बरते जाने को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां सबको समझाने का प्रयास किया गया है, लेकिन जिम में मशीनों को उचित दूरी पर रखा गया !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision