पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
कोंच ।जालौन। कोंच नगर में बने बस स्टैंड को हटाए जाने को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर आंदोलन किए जाने की बात कही जा रही है, जिसको लेकर आज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह निरंजन छुन्ना ने नगर अध्यक्ष भाजपा सुनील लोहिया की उपस्थिति में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोंच नगर का बस स्टैंड हटाया नहीं जायेगा, बल्कि उस स्थान पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को हटाया जायेगा, जिससे जिला पंचायत की जगह को सुरक्षित रखा जा सके।
उरई रोड स्थित आशीर्वाद होटल में पत्रकारों से बात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र ने कहा कि यूपी सरकार के ग्राम पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा एक पत्र सभी विधायक और जिला पंचायत को जारी किया गया कि जो भी सरकारी जगह पर कब्जा किए है, उसको तत्काल अवमुक्त कराया जाये, जिससे सरकारी जमीन को सुरक्षित रखा जा सके। इसी पत्र पर कार्यवाही की जा रही हैं, जहां कोंच बस स्टैंड पर जिला पंचायत की जगह पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया, इस जमीन को नगर पालिका को किराये पर दिया गया था, जिसका एग्रीमेंट पालिका से 4 साल पहले खत्म हो गया और पालिका द्वारा टैक्स भी जमा नहीं किया गया, इसीलिए बीते रोज सीडीओ द्वारा उस जगह का निरीक्षण किया गया और वहां पर कब्जा हटाने के उद्देश्य से मार्केट बनवाने का प्रस्ताव रखा गया। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए भ्रामक सूचनाएं डालनी शुरू कर दी कि कोंच बस स्टैंड को हटाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि यह सभी सूचना गलत है बस स्टैंड वहां यथावत रहेगा लेकिन जिस स्थान पर कब्जा किया गया है उसको हटाया जाएगा और मार्केट बनवाने का प्रस्ताव भी रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें