Latest News

गुरुवार, 25 जून 2020

गंदगी में रहकर लोग जीतेंगे महामारी से जंग ,नगर पालिका बनी सिर्फ अखाड़ा के लिए#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
० पहली बारिश ने खोल दी नगरपालिका के स्वच्छता अभियान की पोल

० 1 या 2 मोहल्ले की नहीं पूरे उरई शहर की हर सड़क नाली गंदगी से पटी पड़ी

उरई (जालौन )भ्रष्टाचारी, लापरवाही, रिश्वतखोरी की बू हर विभाग से आती है। होता यह है, कि कई विभागों की पोल खुल जाती है, और कई विभाग की पोल छुपी रहती। जैसा सभी को मालूम है देश दुनिया के साथ हमारे जिले में भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पांव इतनी तेजी से पसारे की शासन प्रशासन उस स्थिति को सुधारने, समझने और रोकने में कामयाब ना हो सका। आज जनपद जालौन में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 150 से ऊपर जा पहुंची। अब स्थिति सुधारना प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई। वही  शहर को स्वच्छ रखने के साथ  शहर की हर गली मोहल्ले को सैनिटाइज कराने का जिम्मा नगर पालिका का होता है। ताकि मोहल्ले स्वच्छ रहें तो यह वायरस हर मोहल्ले तक ना पहुंचे। लेकिन भ्रष्टाचारी  ना तो कभी खत्म हो रही है और ना ही कभी खत्म होगी सैनिटाइजर कराने के नाम पर भी नगरपालिका में खेल हो गया। इसे कर्मचारियों की लापरवाही कहो या फिर अधिकारियों कि भ्रष्टाचारी क्योंकि उरई शहर में ऐसे कई मोहल्ले हैं जहां पर अभी तक सैनिटाइजर कराने का कार्य नहीं हुआ और मोहल्ले वालों का कहना है, कि हम सभी लिखित में इसकी शिकायत जहां कहो वहां कर सकते हैं। हमारे यह सेनिटाइज की एक बूंद का छिड़काव नहीं हुआ। जब इस बात की जानकारी नगर पालिका ईओ से लेते है, तो उनका कहना रहता है, शहर के हर मोहल्ले को सैनिटाइज करा दिया गया। लेकिन जमीनी हकीकत में उनका कहना बिल्कुल असत्य निकला। वही स्वच्छता अभियान की बात करें तो उरई शहर के ऐसे कई मामले हैं जहां की सड़कों पर  लोग कदम नहीं रख पाते क्योंकि वह कीचड़  बदबदा रहा और नालियां गंदे पानी से पटी पड़ी। वहां कई महीनों से कर्मचारी पहुंचे ही नहीं महामारी को आए जनपद में आज लगभग 3 माह हो चुके हैं, इतनी बड़ी लापरवाही अगर  नगरपालिका करता है। तो कहीं ना कहीं  महामारी को बढ़ावा देने से कम नहीं कहा जाए तो वैश्विक महामारी में नगर पालिका खलनायक की भूमिका निभा रही। जिस तरह नगरपालिका आए दिन अखाड़ा बनी रहती हैं। उसी तरह रोज या एक-दो दिन छोड़कर पूरे शहर की सड़क और नाली साफ नहीं हो सकती देखा जाए तो भ्रष्टाचारी में लिप्त अधिकारी भी ज्यादा इन चीजों पर ध्यान नहीं देते खबरों और शिकायत के माध्यम से कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी उन पर कोई असर नहीं पड़ा या यह कहें कि उन पर तो असर पड़ता है, लेकिन कर्मचारी उनकी भी बात नहीं सुनते कहीं ना कहीं कोई ना कोई लापरवाही और भ्रष्टाचारी में लिप्त है। वहीं बारिश के मौसम ने जनपद में भी दस्तक दे दी।  2 दिन से उरई शहर में रिमझिम बारिश हो रही है, रिमझिम बारिश ने हुए सड़कों, नालियों की पोल खोल दी स्वच्छता अभियान सड़कों पर गंदे और बदबूदार पानी, कीचड़ में तैरता नजर आया। उरई शहर के मोहल्ला मिकेनिक नगर में कई दिनों से सफाई नहीं हुई, नाली गंदे पानी से पटी पड़ी। मोहल्ले वालों कहना जब कभी कर्मचारी आते हैं, तो सिर्फ सफाई के नाम पर सड़क पर एक दो झाड़ू मारेंगे ओर चले जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision