Latest News

सोमवार, 15 जून 2020

जिला अधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने गांव आकर कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे गांव का लिया हालचाल

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।


जिलाधिकारी जालौन द्वारा आज कंटेनमेंट क्षेत्र वावली माधौगढ़ का किया गया  निरीक्षण

कुठौन्द( जालौन)  थाना कुठौन्द के ग्राम वावली में जिला अधिकारी डॉ मन्नान अख्तर  ने गांव आकर   कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे गांव का हालचाल जाना और स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिया कि आप लोग घर घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करें गांव के लोगों से आवाहन किया कि आप लोग घर पर रहे सुरक्षित रहेंगे और जिन लोगों  के सैंपल गए हुए हैं उनकी रिपोर्ट कल शाम तक आ जाएगी इसके बाद उन्होंने साफ सफाई पर बीडीओ को निर्देश दिए इसके बाद जिला अधिकारी महोदय गांव में बनी गौशाला का निरीक्षण किया मौके पर केवल दूध देने वाली करीब  10 गाय मौके पर मिली और सारी गाय बाहर खेतों में चरने गई है ग्राम प्रधान ने बताया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष उदयन पालीवाल भी मौजूद रहे  उप जिला अधिकारी माधौगढ़ उप जिलाधिकारी जालौन खंड विकास अधिकारी कुठौंद स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम पंचायत अधिकारी लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष उदयन पालीवाल जी ने करीब 1000 मास्क लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए वितरित किए और लोगों से आग्रह किया कि आप लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखें और अपने घर में बड़े बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें जिलाअध्यक्ष जी के साथ में जिला मंत्री आलोक मिश्रा उर्फ सोनू भी मौजूद रहे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision