Latest News

शुक्रवार, 5 जून 2020

आटा पुलिस ने टोल पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।



   उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आटा पुलिस ने आटा टोल पर वाहन चैकिंग करते हुए एक दर्जन वाहनों के चालान काटे।
   पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में आटा थाना प्रभारी निरीक्षक जे पी पाल ने आटा टोल पर वाहनों की सघन चेकिंग की। इस अवसर पर जो वाहन चालक बिना हैल्मेट तथा मास्क पहने हुए पाए गए उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 11 वाहन चालकों से शमन शुल्क   बसूला गया। इसके अलावा एक वाहन चालक के पास गाड़ी के कागजात नहीं होने के कारण  वाहन को सीज किया गया। पुलिस की कार्यवाही से वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई, कई वाहन चालक इधर उधर से बच कर निकल भागे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision