पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व तहसीलदार रहे मौजूद
कालपी (जालौन) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तहसील प्रांगण कालपी में उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक सहित तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में बृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया।जिसमें 11 छायादार वृक्षों को रोपित किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहाकि यह प्रकृति का प्रभाव है जो हम और आप कोविड 19 जैसी महामारी को झेल रहे है।प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना बन्द करना पडे़गा तभी आने वाली पीढी को हम सुरक्षित कर सकेगे।वहीं पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय ने कहाकि भारत सहित दुनियाभर में तेजी से समाप्त हो रहें वन,पेड.-पौधे कुदरत के बेशकीमती संसाधनों की दशा पर नजर डालनी चाहिए तभी हम अपने आपको व आने वाली पीढी़ को सुरक्षित कर सकेगे।वहीं तहसीलदार शशिविन्द द्विवेदी ने कहाकि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगाना चाहिए तथा वृक्ष की देखभाल करना चहिये तभी प्राकृतिक सम्पदाओं को बचा सकते है।इससे पूर्व उपजिलाधिकारी कौशल कुमार पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय तहसीलदार शशिविन्द द्विवेदी व नायब तहसीलदार राजेश पाल द्वारा नीम,पीपल,पाखर,बरगद,नीम आदि सहित 11 छायादार वृक्षों को रोपित किया गया।इस दौरान कमल सिंह,शंशाक शेखर,रामदत्त बाबू,सलीम स्टैनो,हरेन्द्र सिंह, प्रमोद दुवे,धीरज पुरवार,नन्दू,जगरूप आदि बडी़ सख्यां में लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें