Latest News

गुरुवार, 4 जून 2020

गौशाला मामले ने पकड़ा तूल गौमाता खड़ी इंसाफ कटघरे में

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।


माधौगढ़ (जालौन) - गौ वंश की दुर्दशा को देखकर बौखलाया हिन्दू संगठन जमकर सोशल मीडिया पर आक्रोश प्रदर्शन जारी ऐसी दिलदहला देने वाली घटना जिसमे साफ तौर पर गौ वंश की ऐसी तस्वीरें सामने आयी कि लोगों की रुह तक काँप जाये यदि देखा जाये तो सरकार ने लाखों करोड़ों गौ माता की रक्षा में खर्च किया है उनकी व्यवस्थाओं को संभालने में स्थाई - अस्थायी गौ शाला बनवायी गयी ताकि उसी में भूसा , चारा व चिकित्सकीय व्यवस्था की गयी तो वही भ्रष्टाचार का दीमक गौशाला को चट कर रहा है यूँ कहा जाये तो सूबे के मुखिया का ड्रीम प्रोजेक्ट हाशिये पर डला है गौमाता भूख प्यास से व्याकुल होकर जान ने पर उतारु है नगर पंचायत माधौगढ़ के अधीन डिकौली स्थित गौशाला से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आयी जिसे देख मनुष्य का हृदय काँप जाये बाकि तो जिम्मेदारों ने खून चूंस लिया हर रोज तिल तिल मरते गौवंशो को जमीन में दफन कर देते है हाल ही में सोशल मीडिया पर हिन्दू संगठनों मे जबरजस्त आक्रोश दिखाई पर रहा ऐसे कई जवाब सवाल वाकी है जो‌ लोगों पूछना चाहते है कि क्यो गौवंशो की ऐसी हालत है क्या वो कारण है जो भूख प्यास में तड़पकर इसका कर्ज गौ माता को चुकाना पड़ रहा है जो ऐसी कलेजे को चीर देने वाली घटनाएँ सामने दिखाई पड़ रही है तो नगर पंचायत अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने प्रेस क्रांन्फ्रेस की जिसमे उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कन्हा अस्थायी गौशाला अगस्त 2019 मे गौशाला का बनायी गयी थी उनका कहना है कि अभी तक गौशाला प्रकरण में काफी बड़ा घोटाला हुआ है लेकिन उन्हे इस संदर्भ में कुछ नही बताया गया क्योंकि उसमे उनका कोई लेना देना नही है हालांकि यदि कहा जाये तो गौशाला पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर आम जनता ने आवाज उठाई व गौमाता की स्थिति का हाल वयां किया तो कुछ लोगों के खिलाफ नामजद कार्यवाही की गयी ऐसे में हिन्दू संगठनों मे आक्रोश है व लोगों के जहन में एक बड़ा प्रश्न चिह्न है गौवंशो पर हुए अत्याचार का जिम्मेदार कौन है ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision