Latest News

गुरुवार, 4 जून 2020

कानपुर न्यायालय में अधिवक्ताओं ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

दिनाँक4/6/2020

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिका सिंह के साथ चन्द्र प्रकाश की रिपोर्ट

कानपुर न्यायालय मे कोरोना वायरस   के चलते दिनांक 26/5/2020 से  सिर्फ जमानत प्रार्थना पत्र सुनने के लिए खुल रही थी। कोर्ट में परंतु शहर के थानों से नही है आ रही है केस डायरी जिसके चलते अधिवक्ता और वादकारी जो हो रहे है परेशान  साथ ही कोरोना संक्रमण का भी खतरा बना है जिसमे कचेहरी की दोनों संस्थाओं के अनुसार 5/6/2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक कोई कार्यवाही थानों के द्वारा नही मिलती तब तक और अन्य कार्य नही होते तब तक हम भी अनिश्चित कालीन हड़ताल रखेगे हमारे भी परिवार है हम भी कोरोना काल में समस्या से लड़ रहे हैं अधिवक्ताओ को तथा  वादकारियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके विरोध में अधिवक्ताओं ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision