Latest News

गुरुवार, 25 जून 2020

एक बार फिर कानपुर मेट्रो कार्य में लगे डम्फर ने ली बाइक सवार की जान#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से 25 जून 2020 चन्द्र प्रकाश सिंह के साथ गौरव सिंह की रिपोर्ट, एक बार फिर कानपुर मेट्रो कार्य में लगे डम्फर ने ली बाइक सवार की जान, बाइक बुरी तरह हुई छतिग्रस्त।

कानपुर न्यूज़ आज सुबह जी टी रोड चंद्र शेखर शाक भाजी अनुसन्धान संसथान के सामने मेर्टो कार्य में लगे गिट्टी से भरे डम्फर ने बाइक सवार SBI कर्मी के जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतक 52 वर्षीय आदित्य प्रकाश अवस्थी निवासी मसवानपुर थाना कल्याणपुर का बताया जा रहा है।

 मृतक के पास से मिले ID कार्ड के आधार पर कल्याणपुर थाना पुलिस ने बताया की मृतक आदित्य प्रकाश अवस्थी SBI की शाखा लाटूश रोड में ग्राहक सहायक के पद पर हैं दुर्घटना का कारन प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार रास्ता सकरा होने के कारण रोड के किनारे बड़े बड़े गड्ढे व गड्ढों में कीचड़ का पानी भरा होने के कारन दुर्घटना हुई अक्सर लोग चुटहिल होते रहते हैं मेट्रो प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। न ही सड़क चौड़ी करा रहा है 

ट्रैफिक का भार अधिक होने से दुर्घटनायें हो रही हैं पुलिस ने डम्फर को अपने कब्जे में ले लिया हे ड्राइवर भाग गया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एक्सीडेंट के कारण जी टी रोड का यातायात करीब आधा घंटा बाधित रहा लम्बा जाम लग गया पुलिस ने बड़ी मशक्कत से यातायात को सुचारु किया।।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision