Latest News

मंगलवार, 16 जून 2020

कोतवाल व एसडीएम ने किया नगर में पैदल गस्त#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
माधौगढ़ (जालौन)- कोतवाल सुनील कुमार व एसडीएम सालिकराम‌ ने नगर में पैदल गस्त किया जिसमें उन्होंने बाजार में नियमानुसार खुल रही दुकानों को चैक किया खास तौर पर एक तरफ की दुकानों को खुला व दूसरी तरफ की दुकानों को सख्ती से चैक किया गया जिसमें उन्होंने साफ तौर पर अपील करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार दुकानों का अनुपालन करें शासन - प्रशासन की गतिविधियों का उल्लंघन करने पर समुचित रुप से कार्यवाही की जायेगी इसी दौरान उन्होंने लोगों ‌को सोशल डिस्टेंस रखते हुए सामान खरीद करने की अपील की कहा कि इस वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करें कोतवाल सुनील कुमार ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की एवं हिदायत के तौर पर लोगों ‌से सख्त अपील की अराजकता का माहौल रखने वाले अपराधियों को बक्सा नही जायेगा हालांकि यदि देखा जाये तो जुआ , सट्टा , शराब तस्करी करने वाले अपराधी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी इसी दौरान कस्बा इंचार्ज अशोक यादव , पंकज , अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision