Latest News

मंगलवार, 16 जून 2020

यू पी काँग्रेस अघ्यक्ष अजय लल्लू को हाई कोर्ट से मिली ज़मानत#Public Statement


दिनाँक - 16/06/2020 पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को इलाहाबाद हाई कोर्ट कोर्ट से जमानत मिल गई है। अजय कुमार लल्लू की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में बहस की। बता दें कि अजय लल्लू को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था, जब वे प्रवासियों के लिए बसें भेजे जाने की मांग कर रहे थे।

अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तार के खिलाफ बीते शनिवार को यूपी के कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गरीबों, प्रवासी श्रमिकों को मदद करने के अपराध में पिछले 25 दिनों से योगी सरकार ने जेल में डाल रखा है। उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी थी।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के लिए इंसाफ की मांग करते हुए कहा था कि न्याय मिलने तक पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision