Latest News

मंगलवार, 16 जून 2020

घर मे बन रहा था नकली ऑयल#Public Statement



दिनाँक 16/6/2020 पब्लिक स्टेटमेंट से वर्तिका सिंह
पुलिस ने छापा मार नकली आयल के डिब्बे किए बरामद
ताज नगरी आगरा में नकली ऑइल का कारोबार फल फूल रहा है। थाना छत्ता  से शुरू हुए इस नकली ऑयल के कारोबार  ने धीरे-धीरे एत्माद्दौला क्षेत्र में भी अपनी पकड़ बना ली है। पहले यह कारोबार छत्ता थाना क्षेत्र के जीनखाने से सुरु होकर एत्माद्दौला क्षेत्र में भी अपने पैर पसारने सुरु कर दिए है।
मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के जसवंत नगर नई आबादी का है।पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि ग्यारह सीढ़ी स्थित जसवंत नगर में किराये के मकान में नकली ऑइल बनाने का काम चल रहा है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने आयल के 7 ड्रम को बरामद कर लिया है।यहाँ पर ब्रांडेड कम्पनी केस्ट्रोल के नाम से आयल बनाया जा रहा था।पुलिस ने यहाँ से केस्ट्रोल आयल के खाली डिब्बे को बरामद किया है।ताजनगरी आगरा हमेशा से नकली आयल के कारोवार के लिए मुफीद रहा है।समय समय पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही करके इनकी कमर तोडने की कोशिश भी की है।मगर यह आयल माफिया हर बार पकड़े जाने पर जगह चेंज कर काम सुरु कर देते है।पुलिस ने मकान मालिक आशिक कुशवाहा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है।पुलिस जल्द ही इस मामले में पूछताछ कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision