पाली (हरदोई) । उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती भी बढ़ा दी है। लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें और निकलें तो पूरी , सावधानी बरतें,
इसके लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। प्रदेश सरकार ने शनिवार देर शाम गजट नोटिफिकेशन जारी कर महामारी नियमावली में संशोधन किया है। इसके तहत मास्क न लगाने और दोपहिया वाहन पर दो सवारी बिठाकर चलने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है।
नगर पाली में शनिवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करने व बिना फेस मास्क बालों पर अधिशासी अधिकारी व पाली पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी । अधिशाषी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ल के द्वारा 12 लोगों से मास्क न लगाए जाने पर जुर्माना बसूला गया। जिसमें 10 व्यक्तियों पर 100- 100 रुपये व 2 व्यक्तियों पर 500-500 रुपये का कुल 2000 रुपये का जुर्माना वसूला गया ।
पाली थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1 व्यक्ति की बाइक का 500 रुपये का चालान किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर कस्बा इंचार्ज राहुल द्विवेदी, कमलांशु मिश्र, कार्यालय सहायक कपिल अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें