उरई (जालौन) कोविड १९ और संचारी रोगों की रफ्तार को रोकने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने १० जुलाई रात्रि १० बजे से १३ जुलाई सुबह ५भजे तक प्रदेश में सम्पूर्ण लाक डाउन लगा दिया है।
आज सुबह से ही पुलिस नगर की बस्ती में घूम घूम कर खुली दुकानें बंद कराने के लिए बराबर दौड़ लगाती रही और लोगों को अनावश्यक घूमने पर दंड भी दिया। जहां नगर में आज सम्पूर्ण बन्दी रही चाय गुटका के लिए भी लोगों को भटकते देखा गया।
क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी शिव गोपाल सिंह तथा क्राइम इन्स्पेक्टर मनोज मिश्रा के नेतृत्व में कालपी नगर में लाक डाउन का सख्ती से पालन कराया गया।
वहीं कुछ लापरवाह लोगों पर पुलिस ने कानून का पालन करने की सीख भी दी और उनके पिछवाड़े पर डंडट्राइज कर थाने में कोरंटीन किया।जिसे देखने वालों ने घरों के अंदर दुबकने में ही भलाई समझी।
उपनिरीक्षक सुनील सैनी उपनिरीक्षक रवि शंकरमिश्रा टरननगंज चौकी प्रभारी एस आई कमल प्रताप सिंह, एस आई दिनेश कुरील, एस आई अशोक कुमार, एस आई हरी शंकर अवस्थी,एस आई गोकुल सिंह, एस आई गजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक राम विनोद,उप निरीक्षक सूर्य भान द्विवेदी,अपनी अपनी टीम के साथ नगर में बड़ा बजार,हरीगंज,रामचबूतरा सदर बाजार बजरिया, स्टेशन बजरिया मुन्ना फुल पावर चोराहे , दुर्गा मंदिर चोरहे आलम पुर,नई बस्ती,जुलहटी , आनन्दी देवी क्षेत्र,और मुख्य बाजार टरननगंज आदि स्थानों पर बराबर भ्रमण करते रहे।और जहां भी लोगों को एकत्र देखा अपनी ड्यूटी निभाई वगैर मास्क लगाऐ लोगों के चालान काटे वहीं फालतू घूमने वालों पर पुलिसिया पहल भी की। कुल मिलाकर नगर के बाजार सार्वजनिक स्थानों गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ दिखा। दो दिन के लाक डाउन के दूसरे दिन रविवार को साप्ताहिक बाजार बंदी रहती है जिसके चलते पुलिस को कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें