दिनाँक - 05/07/2020
7007027697,9415478377
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से सागर अवस्थी की रिपोर्ट
पृथ्वी पर जीवन जारी रखने और प्रदूषण से बचने हेतु हमें हमारे पर्यावरण की मौलिकता को बनाए रखने कीआवश्यकता है इसी क्रम में पर आज दिनांक 5 जुलाई पर्यावरण दिवस व गुरुपूर्णिमा के शुभअवसर पर एलाइंस क्लब न्यू '' जिज्ञासा '' मंडल के सभी युवाओं ने वृक्षारोपण कर सेवा कार्य करने का संकल्प लिया,आज एलाइंस क्लब न्यू "जिज्ञासा" मंडल -१८०नार्थ कानपुर ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर कानपुर के केशव नगर नौबस्ता मे पौधा रोपण किया गया जिसमे नीम ,अशोक, गुलनार, कनैर ,पीपल आदि पेडों को आम जनता को छांव देने हेतु लगाये गए साथ ही कोरोना महांमारी से बचाव हेतु मास्क का वितरण किया गया डा पी एन मिश्रा ने सभी को इस बीमारी से बचने के उपाय बताए ,इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल आफीसर एलाई डा पी एन मिश्रा, आई सी सी एलाई सुषमा बाजपेई,अध्यक्ष एलाई मनोज कटियार, सचिव एलाई कपिल तोलानी, पीआरओ एलाई श्वेता गुप्ता,एलाई सुनीता अवस्थी, एलाई जैमिन बाजपेई,ऋषि बाजपाई एडवोकेट,गोपाल, अहमद,सोनू आदि ने पौधा रोपण मे सहयोगी रहे।
एलाई डा पी एन मिश्रा7007027697,9415478377
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें