Latest News

शनिवार, 11 जुलाई 2020

सरकार का फरमान हुआ जारी 55 घंटे का लॉकडाउन सन्नाटे में तब्दील हुआ पाली नगर



जहां पाली बाज़ार में चहल-पहल रहा करती थी लेकिन आज वहां वीरानी छाई हुई है। 


पाली (हरदोई) । वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो चुका है। यह 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी की चीजों पर यूपी की योगी सरकार ने पाबंदी लगा दी है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और संचारी रोगों (इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू और कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए यूपी की सरकार ने यह निर्णय लिया है। 



जिसमें हरदोई जिले के पाली कस्बे में शनिवार को लॉकडाउन का असर दिखा बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया आवश्यक सामग्री की दुकान खुली दिखी सड़को पर कुछ ही लोग नज़र आये जो आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकले थे। पाली थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी अपने पूरे दल वल के साथ मुस्तैद दिखे। पाली थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी ने सभी व्यक्तियों से अपील कि अपने घरों में रहे अति आवश्यक कार्य होने पर ही अपने घरो से बाहर निकले और घर से बाहर निकलते वक्त मुंह पर मास्क अवश्य लगाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision