पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई(जालौन) - रामपुरा मे घटिया माल लगाकर पूर्व चेयर मैन कार्यकाल में बनाया गया यात्री प्रतीक्षालय हुआ घराशाही बस का इंतजार कर रहे कुछ लोगों पर गिरा मलवा अनन फनन मे स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से कराया गया रामपुरा सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती ।
रामपुरा मे बना यात्री प्रतीक्षालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया हालांकि यदि कहा जाये तो इसमें तनिक भी दोहराय नही है कि सरकारी इमारतें , सड़कें , यात्री प्रतीक्षालय बनबाते समय ठेकेदारों द्वारा बन्दर बाट कर दिया जाता जिसका प्रमाण कुछ दिनों बाद उभरकर सामने आ जाता है ऐसा ही रामपुरा पूर्व चेयरमैन अशोक खटीक के कार्यकाल मे बने यात्री प्रतीक्षालय मे पहली बारिश में ही पोल खोल दी किस तरह से भरभराकर गिरा जिसमें कुछ लोग बस का इंतजार कर रहे थे तो मलवे के नीचे आ गये तो मौके पर ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी जिससे पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए रामपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फिलहाल जान माल की कोई हानि तो नही हुई है घायल हुए लोग खतरे से बाहर है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें