Latest News

सोमवार, 14 सितंबर 2020

मुखबिर की सूचना पर 5 किलो गांजा और पैसे हुए बरामद#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) कानपुर : क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार व क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष पनकी व चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया अमित तिवारी द्वारा क्षेत्र में अपराध की रोकथाम हेतु संज्ञान चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । तभी चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया अमित तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक इनामी बदमाश हाईवे से होते हुए पनकी क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहा है । सूचना को गंभीरता से लेते हुए अमित तिवारी मय हमराही फोर्स के साथ एन.एच 19 पहुंचे और जब ऑपोजिट साइड से आ रहे एक व्यक्ति को देखा तो उसको रोकने का इशारा किया पर वह व्यक्ति पुलिस देखकर भागने का प्रयास करने लगा । जब तक चौकी इंचार्ज इंडस्ट्रियल एरिया अमित कुमार तिवारी कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह, कांस्टेबल अखिलेश कुमार,विपिन कुमार सत्येंद्र सिंह, राममोहन ने दौड़ लगाई और उस संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा । जिसके बाद अभियुक्त की तलाशी ली गई तो उसके पास से करीबन 3 लाख 50 हजार रुपए व 5 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ । तो अभियुक्त को पकड़कर थाने लाया गया और पूछताछ की गई तब अभियुक्त ने अपना नाम श्याम दिक्षित उम्र 38 वर्ष निवासी नौबस्ता बताया जिसका अपराधिक इतिहास पता करने पर मालूम हुआ कि श्याम दीक्षित पुत्र राधेश्याम दिक्षित पहले भी एनडीपीएस में जेल जा चुका है जिसके बाद थाना पनकी में अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर श्याम दिक्षित को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision