अजय राजपूत बने सेनेटाइजर मैन,
(वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) कानपुर के थाना कल्याणपुर के अंतर्गत रावतपुर गांव में एक ऐसा युवा जो पांच महीनों से बना हुआ है सेनेटाइजर मैन
यह युवा आर एस एस सेवा संस्थान द्वारा पांच महीनो से लगातार कानपुर के कई क्षेत्रों में स्वयं जा कर सेनेटाइजर का कार्य कर रहे है कोरोना जैसी महामारी के दौरान हर व्यक्ति अपनी जान को बचा कर स्वयं के लिए कार्य कर रहे है वही अजय राजपूत (बैरागी बाबा) स्वयं ही कोरोना काल में गली मोहल्ले स्कूलों व सेवा संस्थानों में तथा थाने ,चौकी,बाजार, बैंकों आदि स्थानों में जा कर सेनेटाइजर का कार्य सेवाभाव से कर रहे है और इनका कहना है कि जब तक कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिये कोई वैक्सीन नही बन जाती तब तक यह कार्य आर एस एस सेवा संस्थान द्वारा जारी रखा जाएगा और साथ ही जहाँ भी उचित स्थान मलिन बस्तियों में यह समस्या ज्यादा समझ आएगी हमेशा आर एस एस द्वारा सेवाभाव से लोगो की सेवा भी की जाएगी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें