Latest News

रविवार, 18 अक्तूबर 2020

न्यायालय का आदेश नही मानती बिधनू पुलिस#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 18/10/2020 कानपुर :-  सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति मौजा बिनगवां के सचिव भगवान दास दीक्षित और प्रबंध कमेटी ने किये चार करोड़ के घोटाला की परत पर परत अब खुलती नज़र आ रही है  जिसमें  योगी राज में भूमाफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है लेकिन बिधनू पुलिस और भूमाफिया संलिप्तता  सामने नज़र आ रही है अधिकारियों के आदेशों को ताक में रखकर कीमती जमीनों को कौड़ियों  के भाव में बेचने वाले सचिव के पीछे एक श्रेत्रीय भूमाफिया का नाम भी सामने आया है कि कैसे समिति सचिव और भूमाफिया ने मिलकर खेल किया गया है बेहद कीमती जमीनों को 100 और 54 रु o प्रति वर्ग गज की दर से विक्रय किया गया । समिति सचिव और उसकी प्रबंध कमेटी ने मूल आवंटियों को उनकी जगह को उपलब्ध  न कराकर गैर सदस्यों को बैनामे कर अवैध कब्ज़े कराये गये है जब कि  न्यायालय एसीएमएम पंचम वाद स o 794 /15  ने आराजी संख्या 268 , 270 ,281, 272 ,273,278 यथास्थित बरक़रार रहने का आदेश दिया था लेकिन श्रेत्रीय भूमाफिया और समिति सचिव का पुलिस से गठजोड़ होने के कारण निर्माण होता चला गया । समिति के सदस्यों ने बताया कि स्टे आदेश की लिखित सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व थाना बिधनू पुलिस को उपलब्ध करा दी जाती लेकिन अवैध निर्माण रोकने को लेकर थाना बिधनू पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नही करी जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision