Latest News

रविवार, 18 अक्तूबर 2020

लुधियाना में मुथूट फाइनांस के दफ्तर में घुसे छह हथियारबंद बदमाश, फायरिंग के बाद स्टाफ को बनाया बंधक#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़।(शमशेर सिंह की रिपोर्ट)18/10/2020  लुधियाना: दुगरी रोड पर मुथूट फाइनांस की ब्रांच में शुक्रवार की सुबह पिस्तौल के बल पर छह बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बना लिया। इससे पहले कि निकल पाते बाहर पहुंचे कंपनी के स्टाफ कर्मियों, लोगों और पुलिस ने घेर लिया। लुटेरों ने दस राउंड फायर किए। तीन लुटेरे दो लाख की नकदी लेकर फरार हो गए, लेकिन तीन लुटेरे बाइक से भागते गिर पड़े और फिर लोगों ने तीनों को धर दबोचा और जमकर धुनाई की। फायरिंग में पांच लोग घायल हुए हैं। पकड़े गए तीनों लुटेरे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।

शुक्रवार सुबह 8.50 बजे पर मथूट फाइनांस कंपनी के पांच मुलाजिम पहली मंजिल पर स्थित कार्यालय में दाखिल हुए तो उनके पीछे ही पांच लुटेरे घुस गए। पहुंचते ही पिस्तौल के बल पर सभी को बंधक बना लिया। इनका एक साथी नीचे ही खड़ा था। जब कंपनी के कर्मचारियों ने नौ बजे तक अपनी हाजिरी पंच नहीं की तो दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय के अधिकारियों ने वहां से ही सीसीटीवी कैमरों से ब्रांच में चेक किया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में कर्मचारियों को बंधक बने देख तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और लोकल रीजनल कार्यालय में सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस चौकी व एसीपी कार्यालय की पूरी फोर्स ब्रांच के बाहर पहुंच गई। आसपास के लोग और कंपनी के बाकी मुलाजिम भी एकत्र हो गए। लुटेरों को इसकी भनक लगी तो वे 15 करोड़ के सोने से भरा बैग छोड़ ब्रांच से बाहर निकल आए। लुेटरों ने दस राउंड फायर किए, जिससे कंपनी के मुलाजिम महिंदर सिंह, आरके शर्मा, सुरिंदर कुमार, उमेश कुमार और कार रिपेयर का काम करने वाले दीपक घायल हो गए। तीन लुटेरे भागने में सफल हो गए लेकिन जैसे तीन लुटेरे मोटरसाइकिल पर बैठ भागने लगे तो अफरातफरी में पीछे बैठे दो लुटेरे गिर गए। इन दोनों लोगों ने दबोच लिया। थोड़ी दूर पर तीसरे लुटेरे की बाइक कार से टकरा गई और वह भी पकड़ा गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision