Latest News

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

बहराइच - नानपारा कोतवाल को एसपी ने दी गालियां, आडियो हुआ वायरल


बहराइच.
नानपारा कोतवाली के प्रभारी रहे डी.के श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र पर गाली देने का आरोप लगाया है। कोतवाल ने मामले की शिकायत डीआइजी से की है। SP एवं कोतवाल के बीच गाली देने को लेकर हुई तीखी बातचीत का वायरल ऑडियो अब तूल पकड़ने लगा है। कोतवाल डी.के श्रीवास्तव को पहले लाइन हाजिर फिर सस्पेंड कर दिया गया है। 
 
 
कोतवाल और एसपी के बीच हुई नोकझोंक में खुलासा हुआ कि एस.पी ने कोतवाल को बिना वजह गाली दी थी। जिससे कोतवाल आहत थे और उन्होंने एस.पी से फोन पर गाली देने के लिए विरोध भी जताया। इसको लेकर उनमें तीखी झड़प भी हुई। दोनों के बातचीत का ऑडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में S.P महोदय द्वारा भाषा की मर्यादा तार-तार होती सुनाई पड़ रही है। बताते चलें कि S.P महोदय पूर्व में भी अपनी गाली गलौज की भाषा शैली के लिए डिपार्टमेंट में चर्चित रहे हैं। जानकारी के अनुसार मामला देवीपाटन मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक तक पहुंच गया है। 
 
 
डीआइजी और कोतवाल के बीच बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एसपी की गाली से आहत कोतवाल ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कोतवाल की तरफ से आगे आई है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि कोतवाल D.K श्रीवास्तव को तत्‍काल बहाल नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में ABKMS के कार्यकर्ता जमीनी संघर्ष को बाध्य होंगे। संगठन किसी भी चित्रान्‍श के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगा। 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision