Latest News

शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक#Public Statement

 


(पब्लिक स्टेटमेन्ट न्यूज़ )आज दिनांक 23, 24 /10 /2020 को जिला प्रशासन कानपुर नगर द्वारा कोरोना सुरक्षा एवं बचाव हेतु जन जागरूकता के इस महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत सहायक उपनियंत्रक श्री विष्णु कुमार शर्मा व श्री सुनील सिंह के दिशा निर्देशन में ग्रीन पार्क चौराहे से सिविल लाइन होते हुए नानाराव पार्क तक एक पैदल मार्च का आयोजन प्रातः 7:00 बजे किया गया । श्री धनंजय नारायण सिंह प्रभारी डि० वार्डेन श्री दद्दन मिश्रा प्रभारी स्टाफ अधिकारी नवाब गंज व जितेंद्र कुमार तिवारी स्टाफ अधिकारी कर्नल गंज के प्रयास से अपने वार्डनों सहित पैदल मार्च के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से जन मानस को कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित किया गया लोगो को महामारी से सचेत वह जागरूक  करने, मास्क पहनने और दो गज की दूरी रखने को जागरूक करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया उक्त कार्यक्रम में श्री वहाजुद्दीन खान , तौसीफ रजा, एहसान अर्चना सिंह ,शैल कुमारी सोनी, दीपंकर श्रीवास्तव, संदीप ओझा शाफिउर्र रहमान , मोहम्मद नसीम , मोहम्मद फरदीन , मोहम्मद आसिफ , वसीम अकरम , मोहम्मद आरिफ , मोहम्मद जुनैद , नूर आलम प्रखंड नवाब गंज ,पोस्ट वार्डन संतोष कुमार गुप्ता अंजनी कुमार अग्निहोत्री राजकुमार अग्रवाल दुर्गेश कुमार निषाद हबीबुर्रहमान अरुण कुमार तिवारी गुरजोत सिंह संजय कुमार निषाद शत्रुघ्न विश्वकर्मा राजेश कुमार जितेंद्र सिंह रत्नेश कुमार अखिलेश कुशवाहा सुनील कुमार गौतम अब्बास अहमद बसंत चतुर्वेदी व प्रखंड सर्वोदय नगर, श्री स्वतंत्र कुशवाहा, अपने वार्डन सहित गोविंद नगर एवं किदवई नगर से अनूप दीक्षित आदि वार्डन उपस्थित रहे । *कश्मीर सिंह* *उपनियंत्रक* *नागरिक सुरक्षा कानपुर नगर*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision